पुलिस ने जिला पंचायत प्रत्याशियों सहित आधा दर्जन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर भेजा जेल
बैरिया(बलिया) दोकटी पुलिस ने क्षेत्र के भुवालछपरा बुथ पर पीठासीन अधिकारी के विरुद्ध धरना प्रदर्शन करने वाले के खिलाफ पुलिस ने जिला पंचायत प्रत्याशियों सहित आधा दर्जन के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया है उन लोगों के खिलाफ मामला पंजीकृत कर जेल भेज दिया
उक्त जानकारी देते हुए थाना अध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने बताया कि राजकुमार यादव ,शिव कुमार यादव ,सुधीर कुमार यादव, नितिन सिंह हैप्पी ,भीमराम, सनी उर्फ अश्वनी ,विनायक मौर्या के खिलाफ 147, 148 ,149 ,188, 153, 504 ,506 ,171, च 269 332 तीन महामारी अधिनियम व धारा 51 के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया ।
रिपोर्ट : वी चौबे
No comments