दो प्रधान प्रत्याशियो के समर्थकों बीच हुई जबरदस्त मारपीट में चार घायल
रेवती (बलिया) स्थानीय थाना क्षेत्र के झरकटहां ग्रामपंचायत में दो प्रधान प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच मतदान की देर सायं लाठी डंडा से हुई जमकर हुई मारपीट में दोनों तरफ से दो दो कुल चार लोग घायल हो गये । पुलिस द्वारा दोनो तरफ से एन सी आर दर्ज कर दोनो पक्ष से पांच पांच कुल 10 लोगो का चालान कर दिया गया।
झरकटहां ग्रामपंचायत सामान्य महिला के लिए आरक्षित है । इस बार अन्य प्रत्याशियों के साथ कल्पना सिंह पत्नी शैलेश सिंह व सुमन सिंह पत्नी विवेकानंद सिंह चुनाव मैदान प्रधान पद की प्रत्याशी थी । मतदान समाप्त होने के बाद देर सायं जिन्दाबाद जिन्दाबाद के नारे के दौरान अचानक दोनो के समर्थकों के बीच जमकर लाठी डंडा से हुई मारपीट में कल्पना सिंह के पक्ष से मृत्युजंय सिंह (30) , राजेश सिंह (45) तथा सुमन सिंह के पक्ष से उनके पति विवेकानंद सिंह (55), गोलू सिंह (25) वर्ष घायल हो गये । डायल 112 नं की पुलिस को सूचना मिलते ही एस एच ओ यादवेन्द्र पांडेय, एस आई परमानंद त्रिपाठी आदि मौके पर पहुंचे तथा घायलों को सीएचसी रेवती पर भर्ती कराकर उपचार कराया। पुलिस द्वारा दोनो तरफ से एन सी आर लिख कर दोनो पक्ष से कुल 10 लोगों को चालान न्यायालय कर दिया गया ।
---------
पुनीत केशरी
No comments