सरकारी अंग्रेजी शराब की दुकान का ताला तोड़कर चोरों ने की लाखों की चोरी
बैरिया (बलिया) दोकटी थाना क्षेत्र के दोकटी स्थित सरकारी अंग्रेजी शराब के दुकान पर सोमवार की रात चोरों ने गेट का ताला तोड़कर उसमे रखे लगभग साढ़े पांच लाख रुपये नगद सहित शराब पर हांथ साफ किया।
ठेकेदार पुलू सिंह ने बताया कि विगत दिनों कोविड पॉजिटिव होने के कारण मैं कोरंटाईन था जिससे 23 अप्रैल का बिक्री का पैसा नही ले जा सका।तब तक दुकान तीन दिनों के लिए बंद हो गया बलिया का रहने वाला सेल्समैन भी अपने घर चले गए।सोमवार को 6 बजे के बाद दुकान खुला तो उसदिन बहुत भीड़ हुई और बिक्री भी काफी हुई।दोनो दिनों का मिलाकर लगभग 5 लाख 34 हजार रुपये नगद,व लगभग 30 हजार रुपये के शराब भी उठा ले गए।उन्होंने बताया कि रात लगभग 12 बजे दलकी का सेल्समैन दुकान पर गया था सबकुछ ठीक देखकर वापस चला गया।उसके बाद किसी समय चोर पहले मेन गेट का ताला व कुंडी तोड़े लेकिन अंदर से लॉक होने के कारण गेट नही खुला तो पीछे के गेट का ताला व कुंडी तोड़ने के बाद अंदर प्रवेश कर नगद व शराब उठा ले गए।घटना की लिखित सूचना दोकटी पुलिस को दे दी गई है।इस विषय मे पूछने पर थानाध्यक्ष अमित सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध लग रहा है।कोई भी दुकान पर इतना कैश नही रखता है,वह भी बिना आदमी के ,वैसे मामले की जांच की जा रही है।जो सही होगा कार्यवाई की जाएगी।
वी चौबे
No comments