Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

अस्पताल में उमड़ी भीड़ तो बुलाना पड़ा पुलिस



हल्दी, बलिया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनवानी  पर शुकवार  को कोरोना जांच के नाम पर उमड़ी भीड़ द्वारा कोविड़ नियमो कि जमकर धज्जियां उड़ायी गयी।देश में कोरोना संक्रमण कि खतरा बढ़ रहा है।वहीं लाइनों में एक दूसरे पर चढ़े रहे।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डा. मोकर्रम अहमद के द्वारा भीड़ को बार-बार हटाने व समझाने के बावजूद भी लोग जमघट लगाये बैठे रहे।इससे आजीज आकर डा० मोकर्रम ने फोन कर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह को बताया। थानाध्यक्ष ने तुरंत बसुधरपाह के  चौकी ईन्चार्ज हीरेन्द्र प्रताप सिंह ने हास्पिटल पहुंचकर वहां से सब को हटाकर परिसर खाली कराया। आमजन मानस के अलावा पंचायत चुनाव में मतगणना में रहने वाले एजेंटों का कोरोना रिपोर्ट निगेटिव के लिए पहले कहा गया था।हालांकि यह अनिवार्यता हटा दिया गया है। अस्पताल के अन्दर भारी भीड़ के चलते चिकित्सक व चिकित्साकर्मी बहुत  परेशान दिखे।वहीं डा० मोकर्रम ने बताया कि आला अधिकारियों से बात हुई है प्रत्याशियों की जांच मतगणना स्थल पर ही होगी।


रिपोर्ट एस के द्विवेदी

No comments