Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

प्रधान प्रत्याशी ने प्रत्यासियों की सूची फाड़ा, वीडियो वायरल


हल्दी, बलिया । विकास खंड बेलहरी के सोनवानी स्थित ब्लाक मुख्यालय पर रविवार को प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य व ग्राम पंचायत सदस्यों के प्रत्याशियों की सूची लगाई गई थी।जिसे आकर प्रत्याशी देख रहे थे।इसी बीच समरथपार के प्रधान पद के प्रत्याशी सत्यदेव सिंह ने दो बजे से पूर्व ही ब्लाक मुख्यालय की दिवाल पर आरओ प्रदीप कुमार के हस्ताक्षर से चस्पा सूची को फाड़ कर पाकेट में रख लिया।पीछे से कई लोगों ने न फाड़ने को कहते रहे लेकिन वो नहीं माने।इसी बीच किसी ने इस कुकृत्य को कैमरे में कैद कर आर ओ प्रदीप कुमार को दिखाया।आर ओ ने तुरंत सत्यदेव सिंह को बुलाया और पूछा कि आपने सूची क्यों उखाड़ा तो उसने  पाकेट से सूची निकाला।निर्वाचन अधिकारी ने पूनः उस सूची को चस्पा कराया और सत्यदेव से कहा कि लिखकर दिजिए।यह सुनते ही वह धीरे से खिसक लिया। इस बावत पूछे जाने पर आर ओ प्रदीप कुमार ने कहा कि जो प्रत्याशी दीवाल से सूची फाड़ा था वह दे दिया।उसे पुनः चस्पा करा दिया गया है।दोष के अनुसार कार्यवाई होगी।


रिपोर्ट एस.के. द्विवेदी

No comments