बीडीसी चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी का मतपत्र से चुनाव चिह्न गायब, वहीं दुसरे प्रत्याशी का चुनाव चिह्न बदलने से मची अफरा तफरी
रतसर (बलिया) गड़वार ब्लाक के एक मतदान स्थल पर मतदान के लिए लाये गये मतपत्र पर एक प्रत्याशी का आवंटित चुनाव चिन्ह गायब मिला और एक अन्य प्रत्याशी का चुनाव चिह्न ही बदल दिया गया जिसके कारण मतदेय स्थल पर संबंधित प्रत्याशियों ने हंगामा खड़ा कर दिया। सूचना पर पहुंचे सेक्टर मजिस्ट्रेट ने किसी तरह मतदान शुरू कराया। ग्राम पंचायत जनऊपुर में क्षेत्र पंचायत के चुनाव में ईंट चुनाव निशान पर लड़ रहे प्रत्याशी का चुनाव चिह्न बैलेट पेपर से गायब रहा। वहीं एक दूसरे प्रत्याशी जो आटा चक्की चुनाव चिह्न पर जोर शोर से चुनाव प्रचार कर वोट मांग रहा था चुनाव के दिन उस प्रत्याशी का चुनाव चिह्न बदल कर अगुंठी कर दिया गया। यह सब ग्राम पंचायत जनऊपुर के बूथ संख्या 21 व 22 प्रा० पाठशाला जनऊपुर पर देखने को मिला । इसको लेकर घंटो मतदान वाधित रहा। सेक्टर मजिस्ट्रेट के पहुंचने के बाद उनके द्वारा ईंट चुनाव चिह्न पर लड़ रहे प्रत्याशी को आटा चक्की एवं आटा चक्की चुनाव चिह्न पर लड़ रहे प्रत्याशी को अंगुठी चुनाव निशान आवंटित कर मतदान शुरू कराया गया। घटों समय जाया होने के बाद क्षेत्र पंचायत का चुनाव लड़ रहे दोनों प्रत्याशियों ने इसकी शिकायत जिला निर्वाचन अधिकारी से की है तथा उक्त पद पर पुनः मतदान कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिया है।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments