निर्भीक होकर करें मतदान, अराजक तत्वों पर कारवाई को पुलिस प्रशासन तैयार: जिलाधिकारी
रिपोर्ट : धीरज सिंह
बलिया: जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी अदिति सिंह ने जनपदवासियों से अपील की है कि शांतिपूर्ण ढंग से त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव संपन्न कराने में अपना सहयोग दें। निर्भीक होकर और बिना डर भय के अपने मताधिकार का प्रयोग करें। किसी प्रकार की अफवाह न तो फैलाएं और न ही अफवाहों पर ध्यान दें। झगड़े व मारपीट कत्तई न करें। कोविड-19 को देखते हुए मास्क जरूर लगाएं और पूरी सावधानी बरतें।
उन्होंने स्पष्ट कहा है कि निर्वाचन प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की अवांछनीय गतिविधि में शामिल होने या मतदान प्रक्रिया में बाधा उत्पन्न किया जाता है तो उस पर कठोर से कठोर कार्रवाई होगी। इसके लिए सभी जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट और संबंधित क्षेत्र के पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए जा चुके हैं।
उन्होंने कहा है कि किसी भी प्रकार के अपराधिक कृत्य, झगड़े-फसाद या अफवाह फैलाने से बचें, अन्यथा की स्थिति में कानूनी कार्रवाई के रूप में बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
No comments