कोरोना टेस्ट कराने आ रहे तीन बाईक पर सवार आधा दर्जन घायल
रेवती (बलिया ) हुसेनाबाद से सीएचसी रेवती कोरोना टेस्ट कराने आ रहे तीन बाइक पर सवार आधा दर्जन लोग रेवती बलिया संपर्क मार्ग पर सहतवार पशु अस्पताल के पास रेवती के तरफ से सहतवार जा रही पिकअप की चपेट में आने से गंभीर रुप से घायल हो गए । सभी घायलो का सीएचसी पर उपचार करने के बाद बलिया रेफर कर दिया गया।
बताया जाता है कि हुसेनाबाद निवासी पवन तिवारी ( 35), , सुधाकर दूबे(55), रामकुमार चौबे(40),मिथिलेश दूबे (25), नीरज दूबे (26) वर्ष तीन बाइक पर सवार होकर रेवती आ रहे थे।सामने से आ रही अनियंत्रित पिकअप ने तीनो बाइको को टक्कर मार दिया । इसी दौरान बलेउर सहतवार निवासी 60 वर्षीय प्रभुनाथ चौहान कैरेट में फल बेचने जा रहे थे वे भी पिकअप के चपेट में आकर घायल हो गए।
--------
पुनीत केशरी
No comments