शराब लेनी है, सोशल डिस्टेंसिंग जाए भाड़ में
रतसर (बलिया) कोरोना संक्रमण के प्रभावी रोकथाम के लिए अब शुक्रवार की रात्रि 8 बजे से सोमवार की सुबह 7 बजे तक कोरोना कर्फ्यू अग्रिम आदेश तक लगा दिया गया है। जैसे ही यह खबर लोगों को मिली इलाके में शराब की दुकानों पर जबरदस्त भीड़ गई। यहां लोग एक-एक पेटी शराब, बीयर की बोतलें खरीद कर ले जाने में जूटे थे। सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में तो जैसे इन लोगों को पता ही नही था या शराब लेने की कुछ ज्यादा ही जल्दी थी। भीड़ में खड़े कुछ लोगों ने न तो मास्क ही पहना था और न ही व शारीरिक दूरी का पालन कर रहे थे। हाल यह था कि दुकानदार भी लोगों से शारीरिक दूरी के नियमों का पालन करवाने में असमर्थ रहे। वहीं भीड़ बढने के बाद पुलिस के सक्रिय होने से कुछ वाइन शाप ने अपने शटर गिरा दिए। जिससे घर से शराब लेने के लिए दौड़े कुछ लोगों को खाली हाथ ही वापस लौटना पड़ा। वहीं लोगों का कहना था कि वह घबराहट में शराब खरीद रहे है क्योंकि अगर लाक डाउन और आगे बढ़ा तो उन्हें शराब की किल्लत का सामना करना पड़ेगा।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments