बाइक सवार उचक्के महिला के गले से चेन खींचकर हुए फरार
गड़वार(बलिया) : गड़वार-पियरिया मार्ग पर थाने से सौ मीटर की दूरी पर मंगलवार की सुबह अपने घर के बाहर दरवाजे पर झाड़ू लगा रही एक महिला से बाइक सवार पता पूछने के बहाने महिला के गले से सोने की चेन खींचकर फरार हो गए।कस्बा निवासी शिवकुमारी देवी(62)वर्ष पत्नी स्व.रामप्रकाश वर्मा पियरिया मार्ग पर सड़क किनारे स्थित अपने घर के बाहर सुबह 6बजे झाड़ू लगा रही थीं।तभी पियरिया के तरफ से आ रहे बाइक सवार दो अज्ञात लोगों में से एक ने बाइक से उतरकर किसी का पता पूछा महिला ने कहा कि उन्हें जानकारी नहीं है तब तक अचानक पता पूछ रहे युवक ने महिला के गले से सोने का चेन खींच लिया और तेजी से बाइक से दोनों फरार हो गए।इस घटना से स्तब्ध महिला ने काफी हो हल्ला मचाया।आसपास लोगों की भीड़ जुट गई।लोगों ने बाइक का पीछा किया।लेकिन बाइक सवार पकड़े नहीं जा सके।इसकी सूचना महिला ने स्थानीय थाने में लिखित तहरीर के माध्यम से दे दी है।
रिपोर्ट-पीयूष श्रीवास्तव
No comments