Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

आत्म बल की शक्ति सर्वोपरि : विद्यार्थी


दुबहर, बलिया। जीवन एक संघर्ष है। यह आशा, विश्वास, धैर्य एवं आत्मबल पर टिका है। आत्मबल के सहारे किसी भी बाधा को पार किया जा सकता है। यदि आत्मशक्ति का अनुसरण कर संघर्ष करें तो विजय अवश्य प्राप्त होगी। उक्त बातें क्षेत्र के घोड़हरा  गांव में आने-जाने वाले राहगीरों में मास्क एवं सैनिटाइजर का वितरण करने के उपरांत सामाजिक चिंतक बब्बन विद्यार्थी ने कही। कहा कि हमारी लापरवाही ने कोरोना वायरस संक्रमण आने का अवसर दे दिया है। लेकिन इससे घबराने की जरूरत नहीं है। बस "दो गज की दूरी, मास्क है जरूरी" का ध्यान रखने एवं नकारात्मकता का त्याग कर सकारात्मक सोच पर अमल करने की पूरी जरूरत है। इस अवसर पर डॉ सुरेशचंद्र, उमाशंकर पाठक, चिन्मय गुप्ता, रामेश्वर चौधरी पटेल, शिवशंकर गुप्ता लाल जी एवं अरविंद तिवारी आदि मौजूद रहे।


रिपोर्ट:-नितेश पाठक

No comments