ग्राम पंचायत सदस्यों का नामांकन कम होने से काफी हलकान रहे प्रधान प्रत्याशी
रेवती (बलिया ) नामांकन के दूसरे दिन रेवती ब्लाक में गुरूवार को अपेक्षाकृत गहमा-गहमी कम रही । काउंटर के बाहर सुबह से बीच बीच में कुछ घंटे छोड कर नामांकन के लिए भीड़ न के बराबर रही। ग्राम पंचायत सदस्य पद हेतू 663 के साक्षेप में प्रथम दिन मात्र 124 लोगो का नांमाकन हुआ था। दूसरे दिन नांमाकन की संख्या कम होने से दर्जन भर ग्राम सभाओ में पुन चुनाव की संभावना को लेकर प्रधान पद के प्रत्याशी काफी हलकान रहे । प्रधान पद के प्रत्याशी सायं तक ग्राम पंचायत के सदस्य पद पर नांमाकन कराने के लिए गांव के लोगों से गुहार करते रहे। लोगो का कहना था कि चुनान बाद प्रधान पद के विजेता प्रत्याशियों द्वारा सदस्यों को महत्व न दिये जाने से लोगो की रूची सदस्य पद के लिए अब कम होती जा रही है । एस डी एम बांसडीह दुष्यंत कुमार ने ब्लाक का भ्रमण कर हो रहे नामांकन के संबंध में जानकारी ली। आर ओ संजीव सिंह, बीडीओ ओमप्रकाश गुप्ता, एडीओ पंचायत विनोद कुमार पांडेय आदि मौजूद रहे। शान्ति व्यवस्था के लिए एस एच ओ यादवेन्द्र पांडेय, एस आई अजय यादव, अखिलेश नारायण सिंह आदि के साथ पूरी तरह मुस्तैद रहे ।
---------
पुनीत केशरी
No comments