साप्ताहिक लाक डाउन में रेवती में रही अभूतपूर्व बंदी
रेवती (बलिया ) प्रदेश सरकार द्वारा रविवार को पूरे प्रदेश में लागू साप्ताहिक बंदी के दौरान रेवती बाजार में अभूतपूर्व पूर्ण बंदी रहा । सुबह से दुकाने बंद रहने से पूरे बाजार में सर्वत्र सन्नाटा पसरा रहा । कुछ अपवाद स्वरूप बाजार से सटे गलियों व कस्बे के अंदर स्थित दुकानों पर कुछ दुकानदार नजर बचाकर सामान बेचते रहे । इंस्पेक्टर यादवेंन्द्र पांडेय ने कोरोना महामारी के प्रसार को देखते हुए सरकार के गाईड लाईन का पालन सुनिश्चित करते हुए सामाजिक दूरी के साथ मास्क का प्रयोग करने की अपील व्यवसायियों व क्षेत्रवासियों को से की ।
------
पुनीत केशरी
No comments