ग्राम पंचायत तुर्तीपार में नौ मई को प्रधान पद का होगा चुनाव
बेल्थरारोड,बलिया। राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से जारी निर्देश पत्र संख्या 3212/ रा0नि0आ0-3/पं0नि0/20-21/2021 दिनांक 29 अप्रैल 2021 के अनुपालन में ग्राम पंचायत प्रधान पद के प्रत्याशी की मतदान से पूर्व मृत्यु होने के कारण प्रधान पद के स्थगित चुनाव पर निर्णय लेते हुए आगामी 9 मई को मतदान की तिथि घोषित कर दिया है। इसकी पुष्टि करते हुए सीयर ब्लाक के निर्वाचन अधिकारी सीबी पटेल ने कहा है कि जारी आदेश पत्र के अनुपालन में सीयर ब्लाक के ग्राम पंचायत तुर्तीपार में प्रधान प्रत्याशी विमली देवी की मौत को लेकर मतदान स्थगित किया गया था। आरओ ने बताया है कि आगामी 30 अप्रैल को नामांकन, उसी दिन नामांकन पत्रों की सायं 5 बजे के बाद संवीक्षा, 1 मई को उम्मीदवारी 3 बजे दिन तक लेने व उसी दिन प्रतीक चिन्ह का आवंटन, 9 मई को प्रातः 7 बजे से सायं 6 बजे तक मतदान व 11 मई को प्रातः 8 बजे से मतगणना होगा। उन्होंने बताया है कि ऐसे उम्मीदवार के लिए जिनका नाम निर्देशन मतदान रद्द किए जाने के समय बैध रहा हो, उसके लिए पुनः नाम निर्देशन की आवश्यकता नहीं है।
संतोष द्विवेदी
No comments