सरकारी भवनों पर प्रचार प्रसार हेतु पोस्टर चिपकाने वाले चार व्यक्तियों के विरूद्ध की गयी कार्यवाही
रिपोर्ट : धीरज सिंह
बलिया : थाना बांसडीह रोड द्वारा सरकारी भवनों पर प्रचार प्रसार हेतु पोस्टर चिपकाने वाले 04 व्यक्तियों के विरूद्ध की गयी कार्यवाही। शनिवार को थानाध्यक्ष बांसडीह रोड श्री राम सजन नागर मय फोर्स द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव व कोरोना गाइड लाइन का पालन कराने हेतु क्षेत्र भ्रमण किया जा रहा था । इसी दौरान प्राइमरी पाठशाला रोहुआ पर दो महिला व पुरूष 1. लखन लाल यादव पुत्र स्व0 बालेदव यादव 2. सुनीता यादव पत्नी राजेश यादव निवासी नीरू थाना हल्दी बलिया को चुनाव से सम्बन्धित पोस्टर चिपकाते हुए पाया गया व प्राइमरी पाठशाला बिगही पर भी दो महिला व पुरूष 1. सुबाष कुमार पुत्र परशुराम तुरहा 2. निर्मला देवी पत्नी सुबाष कुमार निवासीगण बिगही थाना बांसडीह रोड बलिया को पोस्टर चिपकाते हुए पाए गये । उपरोक्त चारों व्यक्तियों द्वारा भिन्न भिन्न दोनो स्थानों पर सरकारी भवनों की दिवाल पर प्रचार सामग्री चिपका कर सरकारी भवनों को क्षति कारित करते हुए जनपद बलिया में धारा 144 CR.P.C प्रभावी होते हुए भी लाभ के आशय से आचार संहिता का उल्लंघन किया गया है । उक्त के सम्बन्ध में थाना बांसडीह रोड पर मु0अ0सं0-49/21 धारा 425,426,427,171F भादवि पंजीकृत करते हुए नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही पूर्ण की गयी ।
No comments