Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

पूर्व जि पं सदस्य अरुण सिंह ने जि पं सदस्य के लिए पत्नी का करवाया नामांकन

 


रिपोर्ट : धीरज सिंह

बलिया । जिला पंचायत के वार्ड नंबर 54 से अखार निवासी पूर्व जिला पंचायत सदस्य अरुण सिंह में महिला सीट होने के नाते अपनी पत्नी अर्चना अरुण का नामांकन गुरुवार के दिन सुबह 9 बजे उप जिलाधिकारी के कार्यालय मॉडल तहसील में जमा किया । इस मौके पर पत्र प्रतिनिधियों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि वार्ड नंबर 54 की जनता जमीन से जुड़े हुए लोगों को पसंद करती है । केवल चुनाव के समय में क्षेत्र में आकर घूमने वाले लोगों को यहां की जनता बर्दाश्त नहीं करेगी । जनता का कहना है हमारा जनप्रतिनिधि वही होगा जो हमेशा हमारे सुख और दुख में सम्मिलित होकर हमारे बीच रहे । बरसाती मेंढक की तरह आने वाले लोगो को कहीं से बर्दाश्त नहीं किया जाएगा । नामांकन के बाद अरुण सिंह वार्ड नंबर 54 की प्रत्याशी अर्चना अरुण के साथ जनपद के विभिन्न मंदिरों में माथा टेक कर आशीर्वाद लिया । इस मौके पर क्षेत्र के कई गणमान्य लोगों ने अर्चना अरुण को आशीर्वाद भी दिया ।

No comments