Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

आवास हैं चौबेछपरा गांव में प्रधान पद की जोर आजमाईश कर रहे है छेड़ी गांव में

 


रेवती (बलिया ) विकास खंड रेवती के न्याय पंचायत चौबेछपरा में चौबेछपरा व छेड़ी दोनो अलग-अलग ग्राम पंचायते है जो एक दूसरे सटी बसी है। चौबेछपरा मौजा का क्षेत्रफल ज्यादा होने से छेडी गांव के यमुना ड्रैन के इस पार के बहुत से लोग चौबेछपरा गांव में बसे है। 

छेड़ी गांव इस समय सामान्य महिला के लिए आरक्षित है। इस बार तीन प्रत्याशी ही चुनाव मैदान में है । जिसमें पूर्व प्रधान प्रमिला सिंह पत्नी नरेन्द्र सिंह, सुमन सिंह पत्नी पूर्व प्रधान विरेश सिंह व ममता सिंह पत्नी अरविन्द सिंह तीनों का आवास चौबेछपरा में है। किन्तु तीनो प्रत्याशी का मूल निवास छेड़ी ही है । कारण पुराना पैतृक आवास व मतदाता सूची में सभी का नाम छेडी गांव में ही दर्ज (चला आ रहा) है। परिवार की संख्या बढने से चौबेछपरा में भी आवास बने हुए हैं । यहां इस बार लड़ाई भी त्रिकोणीय है ।  इस कारण छेड़ी गांव के चुनाव पर इस बार सबकी निगाहे लगी हुई है ।

-------

पुनीत केशरी

No comments