दो दिन में दो बाईक की हुई चोरी
रेवती (बलिया ) 26 अप्रैल को सम्पन्न त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में पुलिस की लगातार व्यस्तता का लाभ उठाते हुए लगातार दो दिन में दो बाईक पर चोरो ने हाथ साफ कर दिया । बाईक चोरी की सूचना पुलिस को दे दी गई है । पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है ।
मोहित गुप्ता निवासी गांव बभनौली (आमघाट) थाना बांसडीहरोड गत 25 अप्रैल की रात सुखराम गुप्ता निवासी कस्बा रेवती बिचलागढ वार्ड नं 11 मे रिश्तेदारी में तिलक समारोह में आये थे। बाईक सड़क के किनारे साईड में खड़ी कर भोजन आदि कर बाहर आये तो रात 11 बजे UP 60Z 3143 ग्लैमबर बाईक गायब थी । इस घटना से एक दिन पूर्व इसी वार्ड से सटे पटेल मुहल्ले के वार्ड नं 4 निवासी अरविन्द पटेल की घर के बरामदे में रखी रखी UP 60Y 7143 नं की बाईक भी गत 24 की रात्रि चोरों गायब कर दी गयी । मंगलवार को इस सम्बन्ध में पुलिस को तहरीर दी गई है ।
--------
पुनीत केशरी
No comments