फर्जी वोटिंग को लेकर दो पक्षों में जमकर चले ईट पत्थर, बवाल, देखे वीडियो
मनियर, बलिया । विकासखंड मनियर के ग्राम पंचायत एलासगढ़ के बुथ संख्या 182पर दो पक्षों में फर्जी वोटिंग व बुथ कर्मियो पर अपने स्वजातिय पर वोट डालने के लिए मदद करने का आरोप एक पक्ष द्वारा दुसरे पक्ष पर लगाया गया जिसको लेकर ईंट पत्थर चलें जिससे भगदड़ मच गई ।उसके बाद मतदान कर्मियों ने मतदान का कार्य ठप कर दिया । ।मौके पर पहुंचे एसडीएम बांसडीह दुष्यंत कुमार मौर्या, सी ओ बांसडीह अशोक कुमार त्रिपाठी ,थानाध्यक्ष मनियर शैलेश सिंह दल बल के साथ पहुंचे। दोनों पक्षों से 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
बूथ लूटे जाने के प्रयास का भी आरोप लगाया जा रहा है।उसके बाद 2 घंटे बाद मतदान पूरा शुरू हुआ ।घटना 10:00 बजे दिन की है। मतदान पुनः12:00 बजे से शुरू हुआ ।मतदान केंद्र का खिड़की वगैरह भी तोड़े जाने का आरोप लगाया जा रहा है। एवं मतदान का कुछ उपकरण भी गायब की सूचना मिल रही है। समाचार लिखे जाने तक मुकदमा दर्ज नहीं हुआ था।
राममिलन तिवारी
No comments