असलहा व देशी शराब के साथ हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार
रिपोर्ट : धीरज सिंह
बलिया : पुलिस अधीक्षक डा0 विपिन ताडा के निर्देशन में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर अवैध शराब की तस्करी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना बांसडीह रोड पुलिस को मिली सफलता ।
उल्लेखनीय है कि थाना बांसडीह रोड थानाध्यक्ष राम सजन नागर मय फोर्स द्वारा मुखबीर की सूचना पर अभियुक्त स्वामीनाथ साहनी पुत्र गंगा साहनी निवासी सलेमपुर थाना बांसडीह रोड जनपद बलिया* को सलेमपुर स्थित बाग से गिरफ्तार किया गया । अभि0 उपरोक्त के कब्जे से 01 अदद कट्टा .315 बोर, 01 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर तथा 20 लीटर अवैध अपमिश्रित शराब व अपमिश्रण सामग्री बरामद हुआ।
उक्त अभियुक्त थाना स्थानीय का हिस्ट्रीशीटर भी है जिसके अपराध के सम्बन्ध में थाना बांसडीह रोड पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अभि0 का चालान न्यायालय किया जा रहा है ।
पंजीकृत अभियोग
1. मु0अ0स0-50/21 धारा 60/63 आबकारी अधि0 व 272/273 भादवि थाना बांसडीह रोड बलिया ।
2. मु0अ0सं0- 51/21 धारा 3/25 आयुध अधिनियम थाना बांसडीह रोड बलिया ।
No comments