पुलिस टीम के गश्ती के बाद रेवती बाजार में दिखा नाईट कर्फ्यू का असर
रेवती (बलिया) कोरोना संक्रमण के प्रसार को देखते हुए लोग अब भी लापरवाही बरत रहे है । जागरूक लोगों को छोड़ कर बाजार हाट करने आने वाले अधिकांश व्यक्ति बिना मास्क प्रयोग किये
सामान की खरीदारी कर रहें हे । रात 8 बजे से सुबह 7 बजे तक लागू कर्फ्यू के बावजूद कुछ दुकानदारों के पाबंदी का पालन नही किये जाने पर सोमवार की रात अचानक एस एच ओ यादवेन्द्र पांडेय द्वारा बाजार में समयावधि के बाद दुकान खोलने वालों पर सख्त कार्यवाही किये जाने का एलाउस्मेन्ट करते ही पूरे बाजार में दुकाने धड़ाधड बंद होने लगी । पुलिस टीम द्वारा दुकानों का फोटो खींचे जाने पर रेवती बाजार में नाईट कर्फ्यू का असर स्पष्ट दिखाई देने लगा । इस दौरान पुलिस द्वारा सभी व्यवसायियों से कोविड के गाईड लाईन का पालन करते हुए समय से दुकाने खोलने व बंद करने की नसीहत दी गई ।
---------
पुनीत केशरी
No comments