महिला की कोरोना पाॅजिटिव से मौत के बाद कुसौरीकला पहुंची चिकित्सा टीम
रेवती (बलिया ) स्थानीय ब्लाक के कुसौरीकला गांव में अपनी बेटी के ससुराल में आयी एक 70 वर्षीय बिहार के छपरा जिला के बसंत गांव निवासी महिला की बुधवार को ईलाज के दौरान आजमगढ़ में मौत हो गई । उक्त जानकारी देते हुए सीएचसी रेवती के चिकित्सकाधिकारी डाॅ राहुल कुमार ने बताया कि कोरोना पाॅजिटिव रिपोर्ट आने के बाद उसका आजमगढ़ में ईलाज चल रहा था। गुरूवार को चिकित्साधिकारी डाॅ राहुल के नेतृत्व में पहुंची जांच टीम ने मृतका से संबंधित लोगो से जांच के लिए सिंपल एकत्रित कराया । इसके पूर्व मुड़ाडीह व रेवती कस्बा में एक एक कोरोना पाॅजिटिव पुरूष व महिला की मृत्यु हो चुकी है । अब तक रेवती सीएचसी अंतर्गत कुल पाॅजिटिव की संख्या 37 हो गयी है ।
--------
पुनीत केशरी
Post Comment
No comments