Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

पुलिस ने सीआरपीएफ के जवानों के साथ निकाला रूट मार्च


गड़वार(बलिया) : आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को देखते हुए कस्बा के थाना चौराहा से लेकर त्रिकालपुर तिराहे तक तथा बाजार सहित गांव की सभी गलियों में सीओ विक्रमजीत सिंह ने थाना के समस्त पुलिसकर्मियों व सीआरपीएफ की दो प्लाटून जवानों के साथ बुधवार की शाम को रूट मार्च निकाला।इस दौरान उन्होंने समस्त क्षेत्रवासियों से आगामी चुनाव में शांतिपूर्ण ढंग से मतदान करने की अपील किए।साथ ही चेताया कि जो भी व्यक्ति विवाद करेगा उस पर कठोर विधिक कार्यवाई की जाएगी।गांव में किसी भी कीमत पर शांति व्यवस्था में खलल नहीं पड़ना चाहिए।कहा कि शांति व्यवस्था में खलल डालने वालों को कतई बख्सा नहीं जाएगा।वहीं लोगों से मास्क लगाने आपस में सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करने की भी अपील किया गया।इस अवसर पर थाना प्रभारी राजीव सिंह सहित समस्त पुलिसकर्मी मौजूद रहे।


रिपोर्ट-पीयूष श्रीवास्तव

No comments