Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

कोविड सम्बन्धी परामर्श के लिए इन नम्बरों पर डॉक्टरों से करें सम्पर्क


रिपोर्ट : धीरज सिंह


बलिया: कोविड-19 के संक्रमण को रोकने उचित से बचाव तथा प्रभावी नियंत्रण के लिए शासन, जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। कोविड-19 के सम्बंध में लोगों को आसानी से चिकित्सा संबंधी परामर्श मिल जाए, इसके लिए मुख्य चिकित्साधिकारी डा राजेंद्र प्रसाद ने विशेषज्ञ चिकित्सकों का हेल्पलाइन नंबर पहले से ही जारी कर दिया है। उन्होंने कहा कि आम जनमानस को कोविड-19 से जुड़ी समस्याओं और इस संबंध में किसी भी प्रकार की सहायता के लिए मुझसे (सीएमओ) 8005192638 पर भी संपर्क किया जा सकता है। उन्होंने लोगों को मास्क लगाने, सैनिटाइजर का प्रयोग करने, बार-बार हाथ धोने तथा सामाजिक दूरी बनाए रखने की अपील भी की है।


*कोविड से जुड़ी सलाह के इन नम्बरों पर करें सम्पर्क*


डॉ मनोज कुमार, फिजिशियन

9839151615


डॉ रमन कुमार झा, फिजिशियन

9452927085


डॉ एसएन राय, सर्जन

 9162385500


डॉ सौरभ सिंह, सर्जन

9696383810


डॉ जयंत राय, आर्थो सर्जन

9956084998


डॉ संजय श्रीवास्तव, आर्थो सर्जन

9205570105


डॉ मिथिलेश सिंह, ईएनटी सर्जन

9793168899


डॉ शैलेंद्र कुमार, ईएनटी सर्जन

9557671591


डॉ सिद्धार्थमणि दूबे, बाल रोग विशेषज्ञ

7007506011


डॉ अनुराग सिंह, बाल रोग विशेषज्ञ

6388853415




No comments