निवर्तमान ग्राम प्रधान शैलेन्द्र दुबे का हुआ निधन
गड़वार(बलिया) : क्षेत्र के नारायनपाली गांव के पूर्व ग्राम प्रधान शैलेंद्र दुबे (52)वर्ष के असामयिक निधन से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।स्व.दुबे की तबियत दो दिनों से खराब चल रही थी।सोमवार को सुबह इनकी तबियत ज्यादा खराब हो गई।परिजन जिला अस्पताल ले गए जहाँ चिकित्सकों द्वारा जांच करने पर इनके शरीर में आक्सीजन का लेबल कम मिला।चिकित्सकों द्वारा आक्सीजन देने के बाद भी इनके शरीर में आक्सीजन का लेवल में कोई सुधार नहीं हुआ।स्थिति गंभीर होते देख जिला अस्पताल से इन्हें इलाज के लिए अन्यत्र भेज दिया गया।इलाज के लिए ले जाते समय देर रात को रास्ते में ही निधन हो गया।
रिपोर्ट-पीयूष श्रीवास्तव
No comments