Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

चोरो ने अनोखे तरीके से की आभूषण सहित लाखों की चोरी

 


मनियर, बलिया। क्षेत्र के अहिरौली पाण्डेय गावं निवासी दीनानाथ पाण्डेय के घर मे बुधवार की रात छत सहारे घर मे घुसे चोरो ने सोये परीजनो के कमरे के कुन्डी लगाकर नगदी सहित गहने चुराकर ले जाने मे सफल रहे ।फोन पर  पहुचे आसपास के लोगो ने बन्धक से मुक्त करकर पुलिस लिखीत तहरीर थाने पर दी पुलिस कारवाई मे जुटी हुई है।मनियर थाना क्षेत्र के अहिरौली पांडेय गांव निवासी   दीनानाथ पांडेय पुत्र पारसनाथ पांडेय के घर में चोर घुस गए और जिस कमरे में लोग सोए हुए थे उस कमरे को बाहर से बंद कर दिए। उसके बाद दूसरे कमरे में घुसकर 20000 रुपए नगद, एक जोड़ी पायल ,3 सोने की अंगूठी, मंगलसूत्र आदि गहने व कपड़े लेकर चले गए ।सुबह जब लोगों की नींद खुली तो दरवाजा खोलने का प्रयास किये जब दरवाजा नहीं खुला तो इन्हें अनहोनी की आशंका हुई। शोर करने पर अगल-बगल के लोग पहुंचे और दरवाजा खोल कर उन्हें मुक्त किया। पीड़ित द्वारा हंड्रेड डायल को सूचना दिए जाने पर पुलिस  आकर मौका मुआयना की। इसकी बाद थाने पर  लिखित सूचना पुलिस को दे दी गई है। पुलिस कारवाई मे जुटी ।



राममिलन तिवारी

No comments