मनियर इंटर कालेज से पोलिग पार्टियो की रवानगी
मनियर, बलिया । विकास खण्ड मनियर मे 47 ग्राम पंचायतो मे ग्राम प्रधान , क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम पंचायत सदस्य व जिलापंचायत सदस्य के लिए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के के लिए मनियर इणटर कालेज पर पोलिग पार्टियो के रवानगी व वापसी तथा बैलेट बाक्स को जमा करने लिए बनाए केन्द्र पर सुबह से भीड जुटने लगी । दोपहर के बाद पोलिगं पार्टियो को बुथो पर जाने के लिए बसो से रवाना किया जाने लगा अपने अपने बुथो पर जाने से पहले चुनाव से सम्बन्धित सामग्री लेकर गन्तब्य स्थान के लिए पार्टिया कुच कर गयी पोलिगं पार्टियो की सुरक्षा के लिए उनके साथ पुलिस बल को भी बुथो पर रवानगी की गयी बुथो पर भेजने के जोनल व सेक्टर मजिस्टेट चक्रमण करते रहे ।
राममिलन तिवारी
No comments