जिला बदर के घर जाकर थानाध्यक्ष ने नोटिस तामिला कराया
हल्दी, बलिया । पुलिस अधीक्षक द्वारा आगामी त्रिस्तरीय चुनाव के देखते हुए अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में हल्दी थानाध्यक्ष द्वारा प्रेषित रिपोर्ट के आधार पर त्रिस्तरीय चुनाव के दृष्टिगत अपराधियों पर अंकुश लगाने व क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए स्थानीय थाना क्षेत्र के सिकन्दर पासवान पुत्र गंगा पासवान निवासी नीरूपुर तथा राजेन्द्र उर्फ राजा बाबू चौबे पुत्र रामनरायन चौबे निवासी जंवही दियर को इनके अपराधिक इतिहासों व कृत्यों को दृष्टिगत रखते हुए थानाध्यक्ष की आख्या उ0प्र0 गुण्डा अधिनियम की धारा 2(ख)1 व 4 की रिपोर्ट के आधार पर माननीय जिलाधिकारी बलिया ने छः माह के लिए जिला बदर किया गया है ।जिसके बाद थानाध्यक्ष हल्दी मनोज कुमार सिंह ने बुधवार के दिन जिला बदर किये गए दोनों अभियुक्तों के गांव में डुग्गी बजवा कर तमिल कराया।
रिपोर्ट सुशील द्विवेदी
No comments