प्रधान संघ के प्रदेश प्रभारी और पूर्व जिलाध्यक्ष की पत्नियों ने की प्रधानी के लिए दावेदारी, भरा परचा
मनियर, बलिया। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए यूपी के बलिया जिले के विकास खण्ड मनियर के 47 ग्राम पंचायतों में 26 अप्रैल को होन वाले चुनाव के लिए गठित 9 न्याय पंचायतों में नांमाकन के दुसरे दिन गुरूवार को कुल 650 लोगों ने नामांकन किया। इस दौरान प्रत्याशियों ने दम खम के साथ परचा दाखिला किया।
प्रधान संघ के प्रदेश प्रभारी व जिला प्रवक्ता श्रीराम तिवारी उर्फ बबलू तिवारी की पत्नी प्रियम्बदना तिवारी व प्रधान संघ के पूर्व जिलाध्यक्ष श्रीनिवास मिश्रा की पत्नी मीरा देवी व भोजपुरवा से चार बार से प्रधान पद पर रहने के बाद पांचवी बार रजिन्दर यादव सहित 84 लोगों ने प्रधान पद के लिए दावेदारी की। वही , क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए के लिए 87 व ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 479 लोगों ने गहमा गहमी के साथ नांमाकन किया। अन्तिम दिन होने के कारण अधिकांश लोगों ने नामांकन के लिए तिथि तय की थी। ब्लाक मुख्यालय पर अच्छी खासी भीड़ थी। निर्वाचन अधिकारी परियोजना निदेशक नेडा सीपी वर्मा ने बताया कि मनियर ब्लाक अन्तर्गत कुल 650 लोगों ने नामांकन किया । सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल तैनात रही ।
रिपोर्ट राम मिलन तिवारी
No comments