खेल-खेल में हुआ खुनी खेल, जमकर चले ईंट पत्थर एवं लाठी-डंडे, पांच महिला सहित 10 लोग घायल
रतसर (बलिया) गड़वार थाना क्षेत्र के दामोदरपुर गांव में बच्चों के विवाद में चले लाठी डंडे एवं ईंट पत्थर से पांच महिला सहित दस लोग घायल हो गए।
प्राप्त सूचना अनुसार गड़वार थाना अंतर्गत दामोदरपुर गांव में रविवार की देर शाम को वालीबाल बच्चों द्वारा खेला जा रहा था खेलते समय किसी बात को लेकर आपस में बच्चों ने मारपीट कर लिये जिसको लेकर एक बच्चे के परिजन रामप्यारे पुत्र स्व.भिखारी शिकायत लेकर जब दूसरे बच्चे के परिजन के यहां शिकायत करने पहुंचे और आपस में कहासुनी होने लगी और विवाद बढ गया देखते ही देखते दोनो पक्षों के बीच जमकर ईंट पत्थर एवं लाठी डंडे चलने लगे। जिसके कारण एक पक्ष से अमीचन्द (50), आलोक (18), सुजीत (16) सुधीर (19), बसन्ती ( 41) एवं सविता (22) तथा दुसरे पक्ष रामप्यारे (45), मंशा देवी (20), अंशु (12) एवं शिवकुमारी (40) बुरी तरह से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने 100 नम्बर डायल कर पुलिस को सुचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए एक पक्ष के लोगों को जिला अस्पताल भेजवाया जबकि दुसरे पक्ष के लोगों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रतसर में चल रहा है। एक पक्ष के अमीचन्द ने लिखित तहरीर पुलिस को दी है।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments