दुकान खोलने की अवधि 11 की जगह 12 बजे एक घंटा बढ़ाये जाने की व्यवसायियों ने की मांग
रेवती (बलिया ) अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल नगर के कार्यकारिणी की सोशल डिस्टेंसिंग के साथ आयोजित बैठक में आवश्यक वस्तुओं की दुकान खोलने की अवधि 11 की जगह 12 बजे एक घंटा बढ़ाये जाने की मांग शासन प्रशासन से की गई ।
उपस्थित व्यवसायियों ने बताया कि 25% दुकानदार सुबह 7 बजे खोल दे रहें हैं । शेष 75% दुकानदार स्नान ध्यान के बाद 8 बजे दुकान खोलने पहुंचते है। आधा घंटा दुकान की साफ सफाई व खोलने में तथा साढ़े दस बजे आधा घंटा पुनः बंद करने में लग जाता है। शेष बचे दो घंटा में न तो दुकान का मेल लग पा रहा है और न ढंग से आपा धापी में ब्रिकी हो पा रही है। ग्राहक भी आठ बजे के बाद ही बाजार में आ रहे है । ऐसे में मात्र एक घंटा 11 की बजाय 12 बजे, बंद की समयावधि कर दिया जाय तो दुकानदारों को बहुत ही सहूलियत रहेगी । बैठक में मुख्य रूप से जिला मंत्री अनिल कुमार केशरी , शान्तिल गुप्ता, ओकारनाथ ओझा , रघुनाथ यादव , रमेश मणिक, सुदामा गुप्ता, महेश गुप्ता, दीपू गुप्ता,सूरज केशरी, अरमान , भोला केशरी , गणेश केशरी , पप्पू केशरी आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता नगर अध्यक्ष विरेन्द्र गुप्ता व संचालन महामंत्री राजेश केशरी गुड्डू ने किया।
-----–-----
पुनीत केशरी
No comments