Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

सीएचसी में शुरू हुआ, कोविड -19 का घर -घर सर्वे

 


रतसर (बलिया) स्थानीय सीएचसी के अन्तर्गत आने वाले कार्य क्षेत्र में कोरोना के प्रति जागरूकता के लिए विशेष अभियान शासन के आदेशों के क्रम में सोमवार से शुरू हो गया। टीमें घर - घर पहुंचकर उपचाराधीन मरीजों की की जा रही निगरानी और लक्षण युक्त मरीजों की लिस्ट तैयार करके दवा की किट वितरित की जा रही है। पांच दिवसीय अभियान के दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर कोरोना के लक्षण युक्त लोगों की पहचान करेगी और संभावित लोगों को नजदीकी जांच केन्द्र पर जांच कराएगी। अधीक्षक डा० राकिफ अख्तर ने बताया कि पांच मई से शुरू हुआ यह पंच दिवसीय अभियान ग्रामीण क्षेत्रों में नौ मई तक चलेगा। यह अभियान पल्स पोलियों की तरह माइक्रोप्लान बनाकर चलाया जा रहा है। ब्लाक में ग्रामवार आशा के नेतृत्व में दो सदस्यीय टीम बनाई गई है। गड़वार ब्लाक में 158 टीमें कार्य कर रही है और 23 पर्यवेक्षक लगाए गए है। पांच टीम पर एक पर्यवेक्षक की नियुक्ति की गई है। पर्यवेक्षक टीम की निगरानी करने के साथ में यह भी सुनिश्चित करेगें कि टीम द्वारा क्षेत्र में कोविड प्रोटोकाल का पालन किया जाए। टीम लोगों को जिला स्तरीय हेल्पलाइन के बारे में भी जानकारी दे रही है। अधीक्षक ने बताया कि प्रत्येक टीम लक्षण युक्त व्यक्तियों की सुची बनाकर अस्पताल भेजेगी। ऐसे सभी लक्षणयुक्त व्यक्तियों की नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पर जाकर कोरोना की जांच की जाएगी। स्वास्थ्य टीम अपने साथ मेडिसीन किट, रिपोर्टिग फार्मेट, कार्ययोजना फार्मेट और पंपलेट के प्रारूप को रखा है। लक्षण युक्त व्यक्तियों को ग्राम विकास अधिकारी तथा निगरानी समिति के साथ भी साझा किया जाएगा ताकि उनके द्वारा भी लक्षण युक्त व्यक्तियों को जांच केन्द्रों पर जाने के लिए प्रेरित किया जाए।


रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments