बलिया। हनुमानगंज ब्लाक की ग्राम पंचायत मिड्ढा से मनींद्र बहादुर ठाकुर उर्फ सोनू ने 324 मतों के अंतर से प्रधान पद का चुनाव जीत लिया है। मनींद्र बहादुर को जहां 976 मत मिला है, वहीं इनके प्रतिद्वंद्वी अजय चौरसिया को 652 मत। मनींद्र बहादुर की जीत से गांव में खुशी की लहर है।
रिपोर्ट : धीरज सिंह
No comments