48 घंटे में 10 जिपं सदस्य हुए निर्वाचित घोषित
बलिया। मतगणना शुरु होने के 48 घंटे बाद जिला प्रशासन की ओर से चार ब्लॉक की दस जिला पंचायत सीटों का परिणाम घोषित किया गया है। इनमें बैरिया ब्लाक की वार्ड नंबर से छह से आकांक्षा सिंह पत्नी अमृतेश सिंह के अलावा रेवती ब्लॉक की वार्ड नंबर 07 से सुमित्रा पत्नी राजकिशोर, वार्ड नंबर 08 से विनय कुमार मिश्रा पुत्र बैजनाथ मिश्रा, वार्ड नंबर 09 से मान्ती पत्नी राणा प्रताप को विजई घोषित किया गया है। इसके अलावा बांसडीह ब्लॉक के वार्ड नंबर 10 से रमेश पुत्र मंगला, वार्ड नंबर 11 से पानमति पत्नी इंद्रदेव, वार्ड नंबर 12 से अनिल पुत्र प्रभुनाथ के अतिरिक्त बेलहरी विकास खंड के वार्ड नंबर 56 से इंदु पत्नी अजय, वार्ड नंबर 57 से विद्वावती पत्नी राजीव उपाध्याय, वार्ड नंबर 58 से गीता पत्नी विनोद को निर्वाचित घोषित करने के साथ जीत का प्रमाण पत्र सीआरओ विवेक कुमार श्रीवास्तव ने दिया।
रिपोर्ट धीरज सिंह
No comments