जिला पंचायत सदस्य वार्ड 56 से इंदू पान्डेय, 57 से विद्यावती तो 58 से गीता सिंह विजयी
हल्दी, बलिया। बेलहरी ब्लाक के जिला पंचायत सदस्य वार्ड न0 56 की हुई मतगणना में भाजपा के समर्थित प्रत्याशी श्रीमती इंदू पाण्डेय ने अपने निकटतम प्रतिद्वन्दि सुनिता यादव को 489 वोटो से हराकर जीत हासिल की है। बसुधारपाह निवासी अजय पाण्डेय की पत्नी व वरिष्ठ पत्रकार धनन्जय पाण्डेय की भाभी है। इस सीट पर मतगणना शुरू से ही धड़कने बढ़ाने व घटाने वाला रहा। रविवार की सुबह से चले मतगणना का कार्य सोमवार की सुबह तक चला। इंदू पांडे की जीत से क्षेत्र में काफी उत्साह दिखा। वहीं 57 नंबर वार्ड से हिमांशु उपाध्याय की मां विद्यावती देवी ने निर्दल होते हुए भी शानदार जीत हासिल की।जबकि वार्ड संख्या 58 से इंटक जिलाध्यक्ष विनोद सिंह की पत्नी गीता सिंह ने 7968 वोट पाकर शानदार जीत हासिल किया।
रिपोर्ट एस के द्विवेदी
No comments