6 मई का पंचांग व राशिफल
🚩🚩 जय माँ ललिते 🚩🚩
⚛️⚛️ 🙏🙏 ⚛️⚛️
🔱🔱जय श्रीमहाकाल 🔱🔱
📢 विश्व पुरोहित पंचांग. 📢
☸️☸️ अथ पंचांग ☸️☸️
दिनाँक 06 /05/ 2021
🚩 गुरूवार , दशमी तिथि, कृष्ण पक्ष, बैशाख मास 🚩
🕉️ ज्ञान कर्म संन्यास योग चतुर्थ अध्याय इस समय चल रहा है इसलिए प्रतिदिन के हर श्लोक को ध्यान से पढें व अमल करने की कोशिश करें 🕉️
🕉️ ऊँ श्रीपरमात्मने नम: 🕉️
🌹गीता का श्लोक 🌹
श्लोक 👉यदृच्छालाभ सन्तुष्टो द्वन्द्वातीतो विमत्सर :|
सम: सिद्धावसिद्धौ च कृत्वापि न निबध्यते ||(गी0/04/22)
अर्थ 👉जो कर्म योगी फल की इच्छा के बिना अपने -आप जो कुछ मिल जाय, उसमें सन्तुष्ट रहता है और जो ईर्ष्या से रहित, द्वन्द्वों से रहित तथा सिद्धि और असिद्धि में सम है, वह कर्म करते हुए भी उससे नहीं बँधता |
🕉️वरुथिनी एकादशी व्रत शुक्रवार को (कल) 🕉️
🙏 सभी से आग्रह🙏
महामारी प्राकृतिक प्रकोप में आप स्वयं महाकाल भैरव के मंत्र का जप करें |
मंत्र 👉ऊँ ह्रीं बटुकाय आपदुद्धारणाय कुरु कुरु बटुकाय ह्रीं ऊँ फट् |
इस मंत्र का जप सुबह व शाम को सरसों तेल का दीपक जलाकर कम से कम 108बार जप करें तो भैरव बाबा आपके परिवार की रक्षा अवश्य करेंगे इसमें कोई संदेह नही है
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
🕉️ तिथि ---- दशमी 14:12 तक तत्पश्चात एकादशी
☸️ पक्ष ---------- कृष्ण पक्ष
☸️ नक्षत्र ----- शतभिषा 10:32 तक तत्पश्चात पू०भाद्रपद
☸️ योग ------ एन्द्र 19:20 (रात्रि में 07:20 ) तक तत्पश्चात वैधृति
☸️करण ----- विष्टिभद्र 14:12 तक
☸️करण ------- बव 26:49 ( रात्रि में 02 बजकर 49 मिनट)तक
☸️ वार --------- गुरूवार
☸️मास -------वैशाख मास
☸️चन्द्र राशि ---- कुम्भ
☸️सूर्य राशि ----- मेष
☸️ऋतु --------- बसंत
☸️आयन --------- उत्तरायन दक्षिण गोल
☸️ संवत्सर ---------- आन्नद (राक्षस)
☸️विक्रम संवत --------2078
☸️शाके --------1943
☸️कलियुगाब्द -------5123
🙏कोरोना महामारी एक बहुत बड़ी बीमारी है कृपया घर से बिना जरुरत के न निकलें और अगर निकले तो सावधानी पूर्वक मास्क लगाकर, दूरी बना कर क्योंकि जीवन अमूल्य है ,अफवाह भी न फैलायें व अफवाह फैलाने वालों का बिना मास्क लगाये लोगों का विरोध करें व उनसे दूर रहें |
⚛️सूर्योदय का मान लखनऊ⚛️
🕉️सूर्योदय 🌞05:24
🕉️ सूर्यास्त 🌕 18:41
☸️दिनमान ------ 13:16
☸️रात्रिमान ---------- 10:44
☸️चन्द्रास्त 🌚----- 14:03
☸चन्द्रोदय 🌙------------ 27:03
🌷🌷लग्न मेष 🌷🌷
ग्रह ✡️राशि ✡️अंश ✡️नक्षत्र
सूर्य -- मेष -21:33°-- भरणी
चन्द्र -- कुम्भ -- 17:23°-- शतभिषा
मंगल --- मिथुन --13:27°-- आर्द्रा
बुध - --वृष ---09:09°-- कृत्तिका
गुरु -- कुम्भ --- 04:53°-- धनिष्ठा
शुक्र ---वृष --- 02:03°-- कृत्तिका
शनि --मकर ---19:07°-- श्रवण
राहु --वृष --16:53°-- रोहिणी
केतु ---वृश्चिक---- 16:53° °-- ज्येष्ठा
🕉️शुभ व अशुभ विचार 🕉️
🙏पंचक आरम्भ 🙏
राहुकाल ⚫(दोपहर में) 13:42 से 15:22 तक अशुभकारक
यमकाल 05:24 से 07:04 तक अशुभकारक
गुलिक काल 08:43 से 10:23 तक शुभकारक
अभिजित मुहूर्त 11:38 से 12:30 तक शुभकारक
♨️♨️ अग्निवास ज्ञान ♨️♨️
25+5+1= 31 भागे 4 शेष 03 पृथ्वीलोक में हवन के लिए शुभकारक ✅✅
🔱🔱 शिव वास ज्ञान 🔱🔱
25+25+5= 55 भागे 7 शेष 06 क्रीडायं अशुभकारक,,,,,,,, ❌❌
✡️✡️दिशा शूल विचार ✡️✡️
गुरूवार को दक्षिण दिशा की यात्रा नही करनी चाहिए अगर यात्रा अति आवश्यक हो तो घी अथवा केसर खाकर यात्रा कर सकते हैं, गुरूवार को पूर्व दिशा की यात्रा शुभकारी होती है परन्तु उषाकाल में यात्रा नही करनी चाहिए |
✡️आज क्या करें न करें ✡️
गुरूवार को दाढी ,बाल व नाखून नहीं कटवाने चाहिए, क्योंकि,,,ऐसा करने से लक्ष्मी की हानि होती है,,,,
(ब्रह्मवैवर्त पुराण में लेख)
परन्तु जो लोग स्वयं प्रतिदिन दाढ़ी, बाल बनाते हैं उन्हें कोइ दोष नहीं होता है,, और न ही कोई लाभ या हानि होती है ,,🌿
आज दशमी तिथि है ,,और दशमी तिथि में कलम्बी (जल में उत्पन्न होने वाली बेल) का सेवन करना वर्जित है,,,,,,, क्योकि ऐसा करने से वंश की वृद्धि समाप्त हो जाती है,,,,,,,,,🌲
🍀🙏 राशि फल 🙏🍀
मेष राशि >> चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ
बिना वजह अपनी आलोचना करते रहना आत्मविश्वास को कम कर सकता है। आपके पास आज पैसा भी पर्याप्त मात्रा में होगा और इसके साथ ही मन में शांति भी होगी। नाती-पोतों से आज काफ़ी ख़ुशी मिल सकती है। हर बात पर प्यार का दिखावा करना ठीक नहीं है इससे आपका रिश्ता सुधरने की जगह बिगड़ सकता है। आज आपका मन ऑफिस के काम में नहीं लगेगा। आज आपके मन में कोई दुविधा होगी जो आपको एकाग्र नहीं होने देगी। मुमकिन है कि आपके अतीत से जुड़ा कोई शख़्स आज आपसे संपर्क करेगा और इस दिन को यादगार बना देगा।
वृष राशि >>ई, उ, ऐ, ओ, वा, वी, वू, वे, वो
दूसरों की इच्छाएँ आपकी अपना ख़याल रखने की इच्छा से टकराएगी- अपने जज़्बात को बांधे नहीं और वे काम करें जिससे आपको सुकून मिले। पैसे कमाने के नए मौक़े मुनाफ़ा देंगे। आपका जीवनसाथी आपकी सहायता करेगा और मददगार साबित होगा। आपके लिए अपने प्रिय से दूर रहना बहुत मुश्किल होगा। आप लम्बे समय से दफ़्तर में किसी से बात करना चाह रहे थे। आज ऐसा होना मुमकिन है। अंजान लोगों से बात करना ठीक है लेकिन उनकी विश्वसनियता जाने बिना उनको अपने जीवन की बातें बताकर आप अपना वक्त ही जाया करेंगे और कुछ नहीं। ठीक कम्यूनिकेशन न होने के चलते परेशानी खड़ी हो सकती है,
मिथुन राशि >> का, की, कू, घ, ड, छ, के, को
आपका सकारात्मक रुख़ आपके आसपास के लोगों को प्रभावित करेगा। आज कोई लेनदार आपके दरवाजे पर आ सकता है और आपसे पैसे उधार मांग सकता है। उन्हें पैसे लौटाकर आप आर्थिक तंगी में आ सकते हैं। आपको सलाह दी जाती है कि उधार लेने से बचें। घर के किसी सदस्य के व्यवहार की वजह से आप परेशान रह सकते हैं। आपको उनसे बात करने की जरुरत है। कामकाज के नज़रिए से आज का दिन वाक़ई सुचारू रूप से चलेगा। आज ऐसे बर्ताव करें जैसे कि आप ‘सुपर-स्टार’ हैं, लेकिन सिर्फ़ उन चीज़ों की ही प्रशंसा करें जो उसके क़ाबिल हैं। शादीशुदा ज़िन्दगी के मोर्चे पर हालात वाक़ई थोड़े मुश्किल रहे हैं, लेकिन अब आप सुधरते हालात महसूस कर सकते हैं।
कर्क राशि >> ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो
खुला हुआ सामान न खाएँ, नहीं तो सेहत डांवाडोल हो सकती है। केवल एक दिन को नज़र में रखकर जीने की अपनी आदत पर क़ाबू करें और ज़रूरत से ज़्यादा वक़्त व पैसा मनोरंजन पर ख़र्च न करें। एक नज़दीकी रिश्तेदार ख़ुद के लिए आपका ज़्यादा ध्यान चाहेगा, हालाँकि वह काफ़ी मददगार और ख़याल रखने वाला होगा। यह उन उम्दा दिनों में से एक दिन है जब कार्यक्षेत्र में आप अच्छा महसूस करेंगे। आज आपके सहकर्मी आपके काम की तारीफ करेंगे और आपका बॉस भी आपके काम से खुश होगा। कारोबारी भी आज कारोबार में मुनाफा कमा सकते हैं।
सिंह राशि >> मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे
शाम का वक़्त अपने जीवनसाथी के साथ किसी फ़िल्म, थिएटर या रेस्टोरेंट में बिताना आपको सुकून देगा और आपका मन तरोताज़ा रखेगा। ख़र्चों में इज़ाफ़ा होगा, लेकिन साथ ही आमदनी में हुई बढ़ोत्तरी इसको संतुलित कर देगी। कोई चिट्ठी या ई-मेल पूरे परिवार के लिए अच्छी ख़बर लाएगी। सहकर्मियों और वरिष्ठों से मिला सहयोग आपके उत्साह में इज़ाफ़ा करेगा। देर शाम तक आपको कहीं दूर से कोई अच्छी ख़बर सुनने को मिल सकती है।
कन्या राशि >> टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो
आउटडोर खेल आपको आकर्षित करेंगे- ध्यान और योग आपको फ़ायदा पहुँचाएंगे। आज के दिन आपको अपने उन दोस्तों से बचकर रहने की जरुरत है जो आपसे उधार मांगते हैं और फिर उसे लौटाते नहीं हैं। कुछ लोगों को व्यापारिक और शैक्षिक लाभ मिलेगा। अगर कहीं बाहर जाने की योजना है तो वह आख़िरी वक़्त पर टल सकती है।
तुला राशि >> रा, री, रु, रे, रो, ता, ती, तू, ते
आपका बच्चों जैसा भोला स्वभाव फिर सतह पर आ जाएगा और आप शरारती मनोदशा में होंगे। अपनेे लिए पैसा बचाने का आपका ख्याल आज पूरा हो सकता है। आज आप उचित बचत कर पाने में सक्षम होंगे। पारिवारिक सदस्य या जीवन-साथी तनाव की वजह बन सकते हैं। आपके पास आज अपनी क्षमताओं को दिखाने के मौक़े होंगे। जीवन की आपाधापी के बीच आज आप अपने बच्चों के लिए वक्त निकालेंगे। उनके साथ वक्त गुजार के आपको महसूस हो सकता है कि आपने जीवन के कई जरुरी पल गवां दिए हैं। मुमकिन है कि महरी या काम वाली बाई की तरफ़ से कोई परेशानी खड़ी हो,
वृश्चिक राशि >> तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू
सेहत पर ग़ौर करने की ज़रूरत है। नए क़रार फ़ायदेमंद दिख सकते हैं, लेकिन वे उम्मीद के मुताबिक़ लाभ नहीं पहुँचाएंगे। निवेश करते समय जल्दबाज़ी में निर्णय न लें। वैवाहिक बंधन में बंधने के लिए अच्छा समय है। अपनी पेशेवर क्षमताओं को बढ़ाकर आप करिअर में नए दरवाज़े खोल सकते हैं। अपने क्षेत्रे में आपको अपार सफलता मिलने की संभावना भी है। अपनी सभी क्षमताओं को निखारकर औरों से बेहतर बनने की कोशिश करें। आपके घर वाले आज आपसे कई परेशानियां शेयर करेंगे लेकिन आप अपनी ही धुन में मस्त रहेंगे और खाली समय में कुछ ऐसा करेंगे जो करना आपको पसंद है।
धनु राशि >> ये, भा, भी, भू, ध, फ, ढ, भे, भो
आपका तल्ख़ बर्ताव जीवनसाथी के साथ आपके संबंधों में तनाव डाल सकता है। कोई भी ऐसा काम करने से पहले इसके परिणामों के बारे में सोच लें। अगर मुमकिन हो तो अपना मूड बदलने के लिए कहीं और जाएँ। आपके घर से जुड़ा निवेश फ़ायदेमंद रहेगा। आपको ऐसी परियोजनाएँ शुरू करनी चाहिए, जो पूरे परिवार के लिए समृद्धिलाएँ। इस राशि के कारोबारी आज किसी करीबी की गलत सलाह के कारण परेशानी में आ सकते हैं। जॉब करने वाले जातकों को आज कार्यक्षेत्र में सोच-समझकर चलने की जरुरत है। आपका प्रेमी आपको पर्याप्त समय नहीं देता यह शिकायत आज आप खुलकर उनके सामने कर सकते हैं।
मकर राशि >> भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी
झगड़ालू स्वभाव को क़ाबू में रखें, नहीं तो रिश्तों में कभी न मिटने वाली खटास पैदा हो सकती है। इससे बचने के लिए अपने नज़रिए में खुलापन अपनाएँ और पूर्वाग्रहों को छोड़ें। नए क़रार फ़ायदेमंद दिख सकते हैं, लेकिन वे उम्मीद के मुताबिक़ लाभ नहीं पहुँचाएंगे। निवेश करते समय जल्दबाज़ी में निर्णय न लें। शाम का वक़्त दोस्तों के साथ मौज-मस्ती के लिए अच्छा है, साथ ही छुट्टियों के लिए योजना भी बन सकती है। शाम के लिए कोई ख़ास योजना बनाएँ और कोशिश करें कि यह ज़्यादा-से-ज़्यादा रुमानी हो। व्यावसायिक मीटिंग के दौरान भावुक और बड़बोले न हों- अगर आप अपनी ज़बान पर क़ाबू नहीं रखेंगे तो आप आसानी से अपनी प्रतिष्ठा धूमिल कर सकते हैं। व्यस्त दिनचर्या के बावजूद भी आज आप अपने लिए समय निकालपाने में सक्षम होंगे।
कुम्भ राशि >> गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा
प्रभावशाली लोगों का सहयोग आपके उत्साह को दोगुना कर देगा। आज के दिन आप धन से जुड़ी समस्या के कारण परेशान रह सकते हैं। इसके लिए आपको अपने किसी विश्वास पात्र से सलाह लेनी चाहिए। आज आपका ऊर्जा से भरपूर, ज़िंदादिल और गर्मजोशी से भरा व्यवहार आपके आस-पास के लोगों को ख़ुश कर देगा।
मीन राशि >> दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची
आज का दिन आपके लिए ऊर्जा से भरा दिन नहीं है और आप छोटी-छोटी बातों पर झुंझलाएंगे। समय और धन की कद्र आपको करनी चाहिए नहीं तो आने वाला वक्त परेशानियों भरा रह सकता है। एक बेहतरीन शाम के लिए रिश्तेदार/दोस्त घर आ सकते हैं। नए ग्राहकों से बात करने के लिए बेहतरीन दिन है। सेमिनार और प्रदर्शनी आदि आपको नई जानकारियाँ और तथ्य मुहैया कराएंगे। जीवन की सबसे चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में आपको अपने जीवनसाथी से पूरा सहयोग मिलेगा।
✴️☘️ विशेष आग्रह ☘️✴️
अपने घर में बच्चों के साथ दैनिक पूजन ,भगवान की आरती, माता, पिता व गुरुजनों को प्रणाम करना व मस्तक पर तिलक एवं शिखा (चोटी) अवश्य धारण करायें व हिन्दू धर्म के संस्कार बच्चों को दें एवं शंखनाद करें और अपने पडोसी को व मित्रों को उपरोक्त संस्कार करने के लिए प्रेरित करें विशेष लाभ मिलेगा !
☘️🙏🏻आपका दिन मंगलमय हो🙏🏻☘️
🕉️ कुण्डली विचार, भविष्य की जानकारी, प्रश्न कुण्डली विचार हेतु सम्पर्क कर सकते हैं ,फ्री सेवा रविवार को 10बजे से रात्रि 10बजे तक 🕉️
⚛️⚛️⚛️🙏🏻🙏🏻⚛️⚛️⚛️
पंडित महेश मिश्र नैमिष धाम
कर्मकाण्ड मार्तण्ड
मडियाॅव थाने के पीछे सीतापुर रोड
लखनऊ
☎️ संपर्क सूत्र
--- 9616515189
--- 7310289591
डेस्क
No comments