जानें कौन है जिला पंचायत वार्ड 7, 8 व 9 का निर्वाचित सदस्य
रेवती, बलिया : रेवती ब्लाक के वार्ड नं 8 से जिला पंचायत सदस्य पद हेतू विनय कुमार मिश्र सर्वाधिक 6000 मत से विजेता घोषित हुए है। विनय मिश्र को 8200 मत तथा इनके निकटतम प्रत्याशी विरेन्द्र यादव दूधिया को 2200 मत मिले ।
------------
वार्ड नं 9 से जिला पंचायत सदस्य पद हेतू मानती देवी पत्नी राना प्रताप यादव दाढ़ी 4970 मत से विजयी हुई । मानती देवी को 9756 तथा उनके निकटतम ज्योति पासवान पत्नी राजन पासवान भासपा को 4786 मत मिला ।
-------
वार्ड नं 7 से जिला पंचायत सदस्य पद हेतू पूर्व प्रधान झरकटहां सुमित्रा देवी पत्नी राजकिशोर यादव 2300 मत से विजयी हुई । सुमित्रा देवी को 7500 मत तथा उनके निकटतम भाजपा के अशोक यादव को 5200 मत मिले ।
------
पुनीत केशरी
No comments