Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

यहाँ 87 किसानों से 4717 कुंवटल गेहूं की हुई खरीद

 


रेवती (बलिया ) रेवती के विपणन कार्यालय स्थित  गेहूं क्रय केंद्र पर 87 किसानों से 4717 कुंवटल गेहूं की खरीद का कार्य हो चुका है। अभी खरीद का कार्य लगातार चल रहा है । उक्त आशय की सूचना देते विपणन निरीक्षक रामगोपाल यादव ने बताया कि सभी किसानों को पी एफ एम एस के माध्यम से 93 लाख रूपये का आन लाईन भुगतान कर दिया गया । क्षेत्र के गायघाट व उदहां क्रय पर भी गेंहू की खरीदारी शुरू हो चुकी है । 

क्षेत्र के छेड़ी गांव निवासी किसान राजकुमार सिंह ने बताया कि आनलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद सेन्टर हनुमानगंज (दुर्जनपुर) बता रहा है। वहा क्रय के प्रभारी से मोबाइल पर संपर्क करने पर बताया गया कि बोरी की कमी है। चौबेछपरा ग्रामवासी विजन चौबे ने बताया कि चौरासी क्षेत्र में विगत दो वर्षों से प्रसुत (बरसाती ) पानी लगने से एक फसल ही हो रही है। जिससे छोटे किसान अब लगान पर खेती करने से हिचक रहें है । क्षेत्रवासी अरूण सिंह ने बताया कि दूर दराज मे स्थित गेहूं क्रय केंद्रों पर गेहूं का स्टाक रखने की परेशानी को देखते हुए बोरा नही है का बहाना कर केन्द्र प्रभारी खरीद कार्य करने में रूची नही ले रहें है । सारी परेशानी  किसान को ही  झेलनी पड़ रही है। सरकार को पहले स्टाक , बोरा आदि का पर्याप्त प्रबंध करने के बाद ही गेहूं की खरीदारी शुरू करानी चाहिए था ।

--------

पुनीत केशरी

No comments