Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

जीत के खुशी में मिष्ठान बांटने को लेकर हुए विवाद में महिलाओं सहित 9 लोग हुए घायल

 


रेवती (बलिया ) स्थानीय थाना क्षेत्र के अधिसूझवा गांव में सोमवार की देर सायं जीते हुए प्रधान द्वारा मिष्ठान वितरण को लेकर हूए विवाद में दोनो पक्ष से 9 लोग घायल हो गये । पुलिस द्वारा दोनो पक्षों में से चार चार कुल आठ लोगो को के खिलाफ एनसीआर दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है । 

ग्राम प्रधान प्रियंका के प्रधान पति  मनोज बिंद पंचायत चुनाव में जीत की खुशी में गांव में स्थित मंदिर में पूजा के पश्चात घर घर मिष्ठान बाट रहे थे। इसी क्रम मे मिष्ठान बांटते हुए पराजित प्रधान तेतरी देवी पत्नी मुन्ना यादव के द्वार पर पहुंच गये। तेतरी देवी के पक्ष के लोगो को यह बात नागवार लगा। इसका उन लोगो ने विरोध किया । इस वाद विवाद में दोनो पक्ष से ईंट पत्थर के साथ लाठी डंडा से जमकर हुई मारपीट में मुन्ना यादव के पक्ष से राजबली यादव (60),पतरू यादव (32), सुकरी देवी (40), मिन्ता कुमारी (16), दूसरे पक्ष से  लल्लन (52),  अंजली (45), देवान्ती (50) , संजय (35) , सुधीर (25) घायल हो गये । ग्रामीणो की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा घायलो को सीएचसी रेवती पर भर्ती कराया गया । दोनो तरफ से गंभीर रूप से घायल पांच लोगो को जिला चिकित्सालय बलिया के लिए रेफर कर दिया गया। एस एच ओ ने बताया कि एक पक्ष के सुधीर प्रसाद के तहरीर पर सुनील यादव  , मुन्ना यादव , धनजी यादव ,हरेन्द्र यादव तथा दूसरे पक्ष के राजबली की तहरीर पर दीपक, जितेन्द्र, मनोज , संजय  के खिलाफ एनसीआर दर्ज की गई है। एस एच ओ ने बताया कि उक्त घटना प्रधानी के रंजिश को लेकर हुई है । शान्ति बनाये रखने के लिए गांव में पुलिस तैनात कर दी गई है। मामले की जांच के  पश्चात सम्बंधित लोगो के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी ।

-------

पुनीत केशरी

No comments