लाकडाउन के प्रथम दिन रेवती बाजार में पसरा सन्नाटा
रेवती (बलिया ) कोरोना संक्रमण के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा लागू तीन दिवसीय लाकडाउन के प्रथम दिन शनिवार को रेवती बाजार में सुबह से ही सन्नाटा पसरा रहा । नगर में आधा दर्जन से कुछ अधिक चिन्हित दुकानदार दुकान के अगल बगल साईड मे बैठकर एक बाहर पर्ची बनाकर तथा दूसरा अंदर से सामान बेचने का अनवरत दिन भर कार्य करने में मशगूल रहे। मतगणना पूर्व पुलिस के तैयारी में व्यस्तता का बेजा फायदा उठाते हुए बाजार से सटे गलियों में सुबह से रात 9 बजे तक सामान की बिक्री में कतिपय दुकानदार संलिप्त रहे।
-------
पुनीत केशरी
No comments