Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

विद्युत ट्रांसफार्मर जलने से महानायक के गांव में तीन दिनों से अंधेरा कायम



दुबहड़ ,बलिया। शहीद मंगल पांडेय के पैतृक गांव नगवा स्थित शहीद मंगल पांडेय महिला महाविद्यालय के निकट का विद्युत ट्रांसफार्मर विगत तीन दिनों पहले फूंक जाने के कारण गांव में अंधेरा व्याप्त है।  कोरोना संक्रमण लॉकडाउन में भीषण गर्मी से लोग विशेषकर बच्चे और बूढ़े घरों में बिलबिला रहे हैं। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि विद्युत विभाग के संबंधित अधिकारियों को सूचना देने के बाद भी अब तक ट्रांसफार्मर नहीं लगना उनके अकर्मण्यता एवं कर्तव्य हीनता को दर्शाता है। नगवा गांव के निवासी विश्वनाथ पांडेय, उमाशंकर पाठक, गोविंद पाठक, अवधबिहारी चौबे,सुनील पाठक खंनु आदि ने संबंधित अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए विद्युत ट्रांसफार्मर अविलंब लगाने की मांग की है।


रिपोर्ट:-नितेश पाठक

No comments