घर में सोते रहे लोग चोरों ने उड़ाया माल
हल्दी, बलिया। बाँसडीहरोड थाना क्षेत्र के बिगहीं गांव के समीप स्थित हल्दी- सहतवार मार्ग के किनारे सोमवार की सुबह एक बॉक्स बिखरा मिला।जिसका ताला टूटा हुआ था और उसमें का सारा सामान विखरा हुआ था।जिसको देख कर स्थानीय लोगों ने बासडीहरोड पुलिस को इसकी सूचना दी।सूचना पर पहुचें, रोहुआ चौकी की पुलिस ने जांच पड़ताल किया तो बॉक्स के बिखरे समान में आधार कार्ड ,पेनकार्ड व विवाह के कार्ड से पता चला कि क्षेत्र के पुरास गांव निवासी शिवराज राजभर पुत्र दीनानाथ राजभर का सामान है। पुलिस ने सूचना देकर उन्हें बुलवाया। और बचे हुए समान को उसको दे दिया।इस संबंध में शिवराज राजभर ने बताया कि रविवार की रात बगल में आये तिलक में शामिल होने के बाद हम सपरिवार के सभी सदस्य सो गए थे।रात का फायदा उठा कर चोरों ने घर में घुस कर एक बॉक्स व दो मोबाइल को चुरा ले गए।बॉक्स में सोने के एक मंगलसूत्र,एक नथिया ,एक जोड़ा कनफूल व चांदी का पायल था, जिसे बॉक्स का ताला तोड़ कर चुरा लिया गया है।शिवराज ने अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दे दी है।
रिपोर्ट एस के द्विवेदी
No comments