बारिश से कहीं राहत तो कहीं आफत
रतसर (बलिया) मौसम में आये अचानक बदलाव से लोगों को राहत मिली है।शनिवार की रात मौसम ने अचानक करवट ली और तेज हवा, पानी और ओलावृष्टि ने गर्मी के इस भीषण महीने में बरसात का आभास करा दिया। शनिवार की रात तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हुई । बादल की चमक और तेज गड़गड़ाहट भी जबर्दस्त रही । कई स्थानों पर वज्रपात हुआ।
हवा और ओलावृष्टि से आम की फसलों को नुकसान हुआ है। वही कई जगहों पर शादी के लिए सजाए गए मण्डप उखड़ गए और ओलावृष्टि के कारण शादी समारोह में आये मेहमानों में अफरा तफरी मची रही। मई में भीषण गर्मी पड़ती है और उच्चतम तापमान 40 - 42 डिग्री सेल्सियस होता है लेकिन बारिश की वजह से मौसम से थोड़ी राहत मिली है। दूसरी तरफ मौसमी बीमारी बढ़ने की आशंका बढ़ गई है। कभी गर्मी तो कभी ठंडा होने से सर्दी, खांसी, बुखार एवं वायरल फीवर सहित अन्य बीमारियां बढ सकती है।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments