शादी विवाह वाले घरों तथा मैरिज हाल के बाहर खड़ी बाईको की बढ़ी चोरी
रेवती (बलिया ) नगर में इन दिनों शादी विवाह वालें घरों तथा मैरिज हाल के बाहर खड़ी बाईकों की चोरी की आये दिन हो रही घटना से लोगों में बाईक चोरों का दहशत व्याप्त है। गत 6 मई की रात सुपर मार्केट स्थित बम जी के मैरिज हाल मे शादी समारोह में नगर निवासी अजोर पाल 11 बजे निमंत्रण देकर बाहर निकले तो उनकी स्पलेंडर बाईक पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया । दूसरे दिन 7 मई को को अजोर पाल द्वारा इस सम्बन्ध में पुलिस को अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दी गई है । बीते 25 अप्रैल को सुखराम गुप्ता निवासी कस्बा रेवती के लड़के के तिलक में आये एक रिश्तेदार की बाईक भी रात साढ़े दस बजे गायब हो गई । 24 अप्रैल को इससे एक दिन पूर्व पटेल मुहल्ला निवासी अरविन्द पटेल की बाईक भी दरवाजे पर से गायब हो गई । अभी तक एक भी बाईक की बरामदगी नही हो पायी है।
----------
पुनीत केशरी
No comments