लापरवाही से नही नियंत्रित हो रही है कोरोना चेन
रेवती (बलिया ) प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना के चेन को नियंत्रित करने के लिए प्रदेश व्यापी लाक डाउन लगाया गया है। किराना , फल , सब्जी, मेडिकल को छोड़कर शेष व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद है। सुबह 7 बजे से 11 बजे बाजार में खरीदारी करने वालों के चलते मेला लग जा रहा है। समायावधि के बाद भी दर्जन भर चिन्हित दुकानदार आधा फाटक खोल कर बेच खरीद रहें है। लगन के चलते खरीदार भी बाजार में इधर उधर टोह मे रहते हुए सामान खरीद ले रहें है। पुलिस की गश्ती टीम के बाजार में पहुंचते ही सन्नाटा पसर जाता है। गश्ती टीम के आगे बढ़ते ही पुनः धंधा शुरू हो जा रहा है । पुलिस द्वारा बीच बीच में दुकानदारों की खातिरदारी के साथ सख्त हिदायत भी दी जा रही है। किन्तु पापी पेट के लिए पुलिस की प्रताडना भी झेल ले रहे है कतिपय दुकानदार ।
---------
पुनीत केशरी
No comments