Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

तेजी से खरीद संग समय से कराएं गेहूं का उठान : जिलाधिकारी

 


रिपोर्ट : धीरज सिंह


- *प्रतिदिन की तरह रविवार को भी की गेहूं खरीद की समीक्षा


बलिया: गेहूं खरीद में लगातार तेजी बनी रहे, इसको लेकर जिलाधिकारी अदिति सिंह प्रतिदिन हुई खरीद की समीक्षा कर रही हैं। रविवार को भी उन्होंने गेहूं खरीद से जुड़े सभी एजेंसियों के अधिकारियों के साथ बैठक कर एजेंसीवार की गई खरीद की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सभी क्रय केंद्रों पर लक्ष्य के हिसाब से खरीददारी सुनिश्चित कराई जाए। इसके साथ ही इस बात का भी ध्यान रखें कि समय से अपने ठेकेदारों के माध्यम से गेहूं का उठान क्रय केंद्र से सुनिश्चित कराएं। एफसीआई के मैनेजर को निर्देश दिया कि लेबर की समस्या कहीं भी नहीं आनी चाहिए। मैनेजर ने बताया कि पहले की अपेक्षा काफी लेबर बढ़ाए गए हैं। जिलाधिकारी ने डिप्टी आरएमओ को निर्देश दिया कि कहीं भी बोरी की कमी शिकायत नहीं मिलनी चाहिए। इसलिए हर केंद्र पर पर्याप्त बोरे की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाए। यह भी कहा कि प्रतिदिन की खरीद की ऑनलाइन फीडिंग भी कराना सुनिश्चित कराएं। बैठक में अपर जिलाधिकारी रामआसरे के अलावा खाद्य विभाग, मंडी परिषद, पीसीएफ, एफसीआई आदि विभाग के अधिकारी मौजूद थे।

No comments