डीएम एसपी के सामने भिड़े प्रधान समर्थक, पुलिस ले गई थाने
मनियर, बलिया : मनियर इणटर कालेज पर हो रही मतगणना के दौरान करीब बारह बजे जिलाधिकारी आदिती सिह व पुलिस अधिक्षक विपीन ताडा पहुचे इसी बीच बुथ न०5 पर विशुनपुरा ग्राम पंचायत के मतगणना एजेन्ट लाईन मे आगे खडा होने के लिए आपस मे भीड गये दोनो अधिकारीयो के सामने मारपीट होने लगी पुलिस दौडकर लपकी फीर भी मारपीट होती रही पुलिस के डन्डा चलाकर भीड को तीतर बीतर किया पुलिस ने दो प्रधान समर्थको को पकडकर थाने ले गयी ।जिलाधिकीरी ने पुरे मतगणना स्थल का जायजा लिया आरो से पुरी जानकारी ली पुलिस को और कडी निगरानी के साथ मतगणना कराने की हिदायत दी । वही ग्राम पंचायत रामपुर के पुर्व प्रधान व प्रधान पद के प्रत्याशी शैलेस सिह 45 वर्ष का निधन रविवार की सुबह मतगणना सुरू होने से पहले हो गयी । इससे परीजनो मे कोहराम मच गया ।
राममिलन तिवारी
No comments