सिकंदरपुर में खुली हुई दुकानों को उप जिलाधिकारी अभय कुमार सिंह ने कराया बंद
रिपोर्ट : संतोष शर्मा
सिकंदरपुर(बलिया) सरकार के आदेश अनुसार पहले शनिवार ,रविवार और सोमवार तक ही कर्फ्यू लगाया गया था। लेकिन यूपी में कोरोना के लगातार बढ़ रहे केस को देखते हुए अब लॉकडाउन 2 दिन के लिए और बढ़ा दिया गया है। यानी मंगलवार और बुधवार को भी दुकानें बंद रहेंगी। इसी क्रम में मंगलवार की दोपहर सिकंदरपुर की कुछ दुकानें खुली रही और दुकानों में कुछ खरीदार भी दिखे। यह सूचना पाते ही सिकंदरपुर एसडीएम जैसे पहुंचे तो हड़कंप मच गया। सभी दुकानदार जल्दी-जल्दी अपनी दुकानों को बंद करने लगे। इस दौरान उन्होंने दुकानदारों को सख्त चेतावनी दी, की यदि ऐसा पाया गया तो उनके प्रति कानूनी कार्रवाई होगी। और उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिए, कि सिर्फ इस दौरान आवश्यक सेवाएं ही जारी रहेगी। इस दौरान चौकी प्रभारी अमरजीत यादव, दुर्गा राय, विक्रम सिंह आदि मौजूद रहे।
No comments