स्वतंत्र भारत के बलिया इस गांव के प्रथम प्रधान हरिप्रसाद सिंह का निधन
मनियर, बलिया। स्वतंत्र भारत के सरवार ककरघट्टी के प्रथम प्रधान रहे हरिप्रसाद सिंह 110 वर्ष का निधन गुरूवार की सुबह 5:00 हो गया। उनका अंतिम संस्कार धूमधाम से सांगापुर घाघरा नदी के तट पर किया गया ।मुखाग्नि उनके बड़े पुत्र बालेश्वर सिंह ने दी। वे अपने पीछे 4 पुत्र बालेश्वर सिंह, नागेश्वर सिंह, चंद्रशेखर सिंह, जलेश्वर सिंह सहित करीब 65-70 सदस्ययी परिवार को छोड़कर चल बसे। इनके परिवार की चौथी पीढ़ी के बच्चे भी जवान हो चुके हैं जिनमें प्रपौत्र शुभम प्रताप सिंह छात्र नेता व अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सह संयोजक व नगर मंत्री मनियर है। इनकी पौत्र बधू आभा सिंह नवनिर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्य बनी है ।यह 1952 से लेकर 1962 तक लगातार 10 वर्षों तक प्रधान रहे ।इसके बाद उनके छोटे भाई स्वर्गीय शिव प्रसाद सिंह 25 वर्षों तक प्रधान रहे। देश को आजाद कराने के लिए निकले अभियान में कभी मनियर आये जवाहरलाल नेहरू और महात्मा गांधी के कार्यक्रम इन्हें बखूबी याद थी ।इनका जन्म 29 अप्रैल 1911 को अक्षय तृतीया के दिन हुआ था ।मौत के एक दिन पहले तक वह बिल्कुल स्वस्थ थे। बीती रात को वह खाना खाने की इच्छा जाहिर नहीं किये थे और नहीं कुछ खाए। अगले दिन सुबह उनकी बोलचाल बंद हो गई। वह अपनी दैनिक क्रिया स्वयं कर लिया करते थे।पिछले साल 2020 में अपने जन्मदिन पर इन्होंने गांव को सैनिटाइज कराया था तथा सैनिटाइज टीम को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था ।इनके द्वारा डॉक्टरों एवं पत्रकारों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित भी किया गया था। इस वर्ष भी इनका जन्मदिन सादगी पूर्ण मनाया गया।
रिपोर्ट : राममिलन तिवारी
No comments