Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

एटीएम में पैसा नहीं,उगल रहे कागज

 


गड़वार(बलिया) : स्थानीय कस्बा में स्थित यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का एक,स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का दो,आइसीआसीआई बैंक का दो व एक निजी कंपनी का एक एटीएम मिलाकर कुल छः एटीएम हैं।सभी  एटीएम गत एक सप्ताह से खाली हैं।लोगों को एटीएम से पैसे निकालने के लिए दर दर भटकना पड़ रहा है।लोग जिस एटीएम पर जा रहे हैं वहाँ पैसे की जगह खाली पर्ची निकल रही है।दूरदराज गांवों से आए हुए लोगों को चिलचिलाती धूप में एक एटीएम से दूसरे एटीएम पर चक्कर काटने में पसीने छूट रहे हैं।एजेंसियों की जिम्मेदारी रहती है कि समय समय पर वह एटीएमों में पैसे डालते रहें ,ताकि लोगों को पैसे निकालने के लिए भटकना न पड़े।लेकिन यहाँ तो एक सप्ताह से ऊपर से ही एटीएम खाली हैं।बावजूद उसमें एजेंसियों द्वारा पैसा नहीं डाला जा रहा है।जिससे लोगों को इस कोरोना महामारी में घोर असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।


रिपोर्ट-पीयूष श्रीवास्तव

No comments